five-arrested-including-a-woman-selling-illegal-liquor
five-arrested-including-a-woman-selling-illegal-liquor

अवैध शराब बेचते एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

राजगढ़, 27 जून (हि.स.)। जिले में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण व परिवहन पर पाबंदी लगाने की मंशा से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 35 हजार 680 रुपये की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। भोजपुर थाना पुलिस टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुंकदपुरा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर मेहरबान (27) पुत्र रतनलाल सौंधिया निवासी गादिया को पकड़ा और उसके कब्जे से 26 हजार 880 रुपये कीमती रम के 336 क्वाटर जब्त किए। आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं, कालीपीठ थाना पुलिस ने ग्राम बनानिया में लखन (36) पुत्र किशनलाल सौंधिया के घर से चार हजार रुपये कीमती 40 क्वाटर देशी मदिरा के जब्त किए। इसी तरह तलेन थाना पुलिस ने बारवांखुर्रम जोड़ से शिवसिंह (29) पुत्र केशरसिंह राजपूत निवासी बारवांखुर्रम को पकड़ा और उसके कब्जे से 2680 रुपये कीमती 24 क्वाटर देशी मदिरा, माचलपुर थाना पुलिस ने ग्राम पोलखेड़ा में शिवनारायण (50) पुत्र भंवरलाल कलाल के घर से 1120 रुपये कीमती 16 क्वाटर व्हिस्की और छापीहेड़ा थाना पुलिस ने कंजरडेरा से 55 वर्षीय देवीबाई कंजर को पकड़कर उसके कब्जे से एक हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in