five-accused-including-a-woman-selling-illegal-liquor-arrested-goods-worth-73-thousand-including-bike-seized
five-accused-including-a-woman-selling-illegal-liquor-arrested-goods-worth-73-thousand-including-bike-seized

अवैध शराब बेचते एक महिला सहित पांच आरोपित गिरफ्तार, बाइक सहित 73 हजार का माल जब्त

राजगढ़,29 जून (हि.स.)। जिले में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण व परिवहन पर पावंदी लगाने की मंशा से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह से दबिश देकर एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 60 हजार रुपए कीमती बाइक, 13 हजार 300 रुपए की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात हाइवे स्थित गुलावता जोड़ के समीप से बाइक सवार राहुल (20) पुत्र दवाद कंजर, सुनील (22)पुत्र सुरेश कंजर निवासी देवड़ा जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 70 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 60 हजार रुपए कीमती बिना नंबर की एक बाइक और 7 हजार की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। मलावर थाना पुलिस ने ग्राम बारवां जोड़ के समीप से दिनेश (32) पुत्र कालूराम हरिजन निवासी आमल्याहाट को पकड़ा और उसके कब्जे से 2600 रुपए कीमती 26 क्वार्टर देशी मदिरा के जब्त किए। सुठालिया थाना पुलिस ने भूकनी जोड़ के समीप से दबिश देकर जुझारसिंह (45) पुत्र बाबूलाल सौंधिया को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 2200 रुपए कीमती 25 क्वार्टर देशी मदिरा के जब्त किए। बोड़ा थाना पुलिस ने ग्राम गुलखेड़ी रोड़ से रीताबाई कंजर को पकड़ा और उसके कब्जे से 1500 रुपए कीमती अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in