firozabad-three-notorious-crooks-of-inter-generational-gang-who-robbed-the-highway-in-an-encounter-arrested
firozabad-three-notorious-crooks-of-inter-generational-gang-who-robbed-the-highway-in-an-encounter-arrested

फिरोजाबादः मुठभेड़ में हाइवे पर लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

फिरोजाबादः मुठभेड़ में हाइवे पर लूट करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग के तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार फिरोजाबाद, 11 जून (हि.स.) । थाना रामगढ़ व थाना रसूलपुर पुलिस की गुरूवार की रात्रि में बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हाइवे पर लूट करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग के तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से तीन मोटर साईकिल, तमंचा कारतूस आदि बरामद हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 08 जून को थाना रामगढ क्षेत्र अन्तर्गत बाईपास चनौरा पुल के ऊपर आगरा से शिकोहाबाद जा रहे फौजी दम्पति से अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर उनकी अपाचे मोटर साइकिल को लूट लिया गया था। इस सम्बंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। थाना रामगढ़ प्रभारी अनूप कुमार तिवारी व थाना रसूलपुर प्रभारी अजय किशोर पुलिस टीमों के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उनकी बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों अमन निवासी नगला दल थाना पचोखरा, मोनू उर्फ मुनेन्द्र कुमार निवासी व दलवीर सिंह निवास ग्राम नगला फतेह थाना अवागढ़ जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके तीन साथी लोकेन्द्र, विपिन व टीटू मौके से फायरिंग करते हुये भाग गये। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन मोटर साइ्किल, आगरा में हुई लूट से सम्बंधित नकदी, तीन तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तगणों ने थाना रामगढ़ क्षेत्र में हुयी लूट की घटना को स्वीकार करते हुये बताया कि हम लोगों ने व हमारे तीन अन्य साथियों ने मिलकर आगरा की ओर से आने वाले दम्पति की नीली अपाचे मोटरसाईकिल को लूटा था। साथ ही बताया कि हमारे द्वारा जनपद आगरा के एत्मादपुर से एक नीले-सफेद कलर की अपाचे मोटरसाईकिल, ग्राम पीपरिया थाना क्षेत्र एत्मादपुर से मोबाईल फोन व 8500 रुपये व थाना सिरसागंज क्षेत्र से एक मोबाइल की लूट व जनपद मथुरा के रिफाईनरी थाना क्षेत्र से एक स्पलेण्डर मोटरसाईकिल व जनपद आगरा से एक पल्सर मोटरसाईकिल की चोरी की घटना की जा चुकी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in