firozabad-police-caught-a-canter-laden-with-illicit-liquor-going-from-haryana-to-bihar-one-arrested
firozabad-police-caught-a-canter-laden-with-illicit-liquor-going-from-haryana-to-bihar-one-arrested

फिरोजाबाद: हरियाण से बिहार जा रही अवैध शराब से लदी कैंटर गाड़ी पुलिस ने पकड़ी, एक गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 12 जून (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि अवैध तस्करी हेतु हरियाणा से बिहार जा रही हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब से लदी एक कैंटर गाड़ी को पकड़ने के साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर आरोपी को जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी प्रमोद कुमार मलिके पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने एक कैंटर को पकड़ा है। जिसमें हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब की 160 पेटी व कुल हाफ 672, कुल क्वार्टर 1680 बरामद किये है। पुलिस टीम ने मौके से एक अभियुक्त रोहताश पुत्र पालेराम निवासी सन्त कबीर बस्ती बहादुरगढ़, जिला झज्जर हरियाणा को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कि यह शराब मेरे गाड़ी मालिक अमित ने हरियाणा से बिहार के लिए लोड करायी है। मेरी गाड़ी का मालिक अमित इसी गाडी से अबैध शराब की तस्करी कराता है। मेरी गाड़ी में हाईवे के ओवर ब्रिज से उतरते समय डिवाइडर से टकरा जाने के कारण कुछ कमी आ गयी थी। उस कमी को सही कराने के लिए मै किसी मिस्त्री की तलाश कर रहा था कि तभी पकड़ा गया। एसएसपी ने बताया कि वाहन स्वामी द्वारा अपने ड्राईवर के माध्यम से हरियाण प्रान्त मे बिक्री के लिए अनुमन्य शराब को बिहार राज्य मे सुनियोजित तरीके से तस्करी कराकर बिक्री करायी जा रही है। बरामद शराब की कीमत लगभग दस लाख रुपये है। पुलिस फरार गाड़ी मालिक अमित की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in