firozabad-four-accused-arrested-for-extorting-money-from-people-by-forming-a-fake-company
firozabad-four-accused-arrested-for-extorting-money-from-people-by-forming-a-fake-company

फिरोजाबादः फर्जी कम्पनी बनाकर लोगों से धन ऐंठने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 03 जून (हि.स.)। थाना दक्षिण पुलिस ने फर्जी कम्पनी बनाकर लोगों से धन ऐंठने के मामले में पिछले दो साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना दक्षिण प्रभारी सुशांत गौर के अनुसार 27 मार्च 2019 को थाने पर अमानत में खयानत और धोखाधड़ी की धाराओं में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में वांछित अभियुक्त उमेश चन्द्र शर्मा पुत्र श्री रामस्वरूप शर्मा उर्फ रामप्रताप शर्मा उनकी पत्नी सरिता शर्मा, पुत्री काजल शर्मा व पुत्र विवेक शर्मा निवासी 590 लक्ष्मी नगर जैन खेडा थाना दक्षिण द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर सतगुरू निधि प्रा. लि. व संकल्प इन्फ्रा डैवलेपर्स इण्डिया प्रा. लि. की शाखा निहारिका काम्पेक्स आगरा गेट थाना दक्षिण पर खोल कर जनता के लोगों के साथ दोगुना धनराशि का लालच देकर करोड़ों रूपये ले लेना तथा किसी का भी पैसा वापस न करना तथा कम्पनी को बंद कर फरार हो जाने का आरोप है। अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहे थे। सभी अभियुक्त गुरूवार को अपने भाई राकेश शर्मा से मिलने आये थे। तभी सभी अभियुक्तों को ब्लाक फिरोजाबाद की तरफ जाते हुए गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in