फिरोजाबाद: नौ साल बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार

firozabad-after-nine-years-prized-criminal-absconding-from-police-custody-arrested
firozabad-after-nine-years-prized-criminal-absconding-from-police-custody-arrested

फिरोजाबाद, 28 जून (हि.स.)। थाना जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस ने नौ साल बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए वांछित इनामी दस्यु गिरोह के दुर्दान्त अपराधी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी हरीश चन्द्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक जीआरपी फिरोजाबाद प्रमोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ सोमवार को वर्ष 2012 से पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहे अभियुक्त अनिल प्रताप उर्फ संजय उर्फ विकास पुत्र राधेचरण निवासी ग्राम सुरायंदा थाना अजीतमल जनपद औरैया को चेकिंग के दौरान फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम से गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अनिल प्रताप वर्ष 2012 में न्यायालय पेशी पर लाते समय शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अभियुक्त अनिल प्रताप द्वारा पूर्व में जनपद इटावा, औरैया और कानपुर नगर में कई बड़ी घटनाएं की गईं, जिनमें से दोघटनाओं में न्यायालय द्वारा अनिल को आजीवन कारावास व 25 व 5 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित भी किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in