firozabad-a-25-thousand-prize-historyheater-arrested-in-an-encounter
firozabad-a-25-thousand-prize-historyheater-arrested-in-an-encounter

फिरोजाबाद: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 22 मई (हि.स.)। न्यायालय में पेशी के दौरान करीब 3 माह पूर्व पुलिस कस्टडी से भागे हुए इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसे उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व थाना नगला खंगर क्षेत्र के चंद्रहंस की मढ़ैया निवासी रिषीपाल यादव नाम का हिस्ट्रीशीटर अपराधी न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था। उस पर 25 हजार का इनाम मेरे द्वारा घोषित किया गया था। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि यह हिस्ट्रीशीटर अपराधी सिरसागंज से आगरा की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर हमारी पुलिस टीमों ने घेराबन्दी शुरू कर दी। जिसमें थाना पचोखरा प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी विक्रांत तौमर और एसओजी प्रभारी विनोद कुमार की टीमों ने घेराबन्दी की। यह अपराधी जाता हुआ दिखाई दिया। जब इसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो इसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो इस अपराधी के पैर में गोली लगी। यह गिर पड़ा। पुलिस टीमों ने इसे गिरफ्तार कर लिया। इसे उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके कब्जे से मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस बरामद किये गये है। इससे पूछताछ की जा रही है। इसे किसने शरण दी थी, इसकी भी जानकारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in