fire-on-arched-mound-of-archaeological-importance-reached-the-museum
fire-on-arched-mound-of-archaeological-importance-reached-the-museum

पुरातत्व महत्व के आहड़ टीले पर लगी आग, संग्रहालय तक पहुंची

उदयपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। पांच हजार वर्ष पुरानी आहड़ सभ्यता के साक्षी पुरातत्व महत्व के टीलों पर रविवार दोपहर सूखी झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग थोड़ी देर में हवा के साथ इतनी फैली कि टीलों के नीचे सड़क किनारे स्थित आहड़ संग्रहालय की चारदीवारी तक पहुंच गई है। सूचना पर नगर निगम से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले दिनों सूखी झाड़ियों की सफाई का कार्य चल रहा था। कुछ झाड़ियों को काटकर एक जगह रखा गया था। आशंका है कि उसी ढेर में आग लगी और वह पूरे टीले पर फैल गई। खबर लिखे जाने तक दमकल आग पर काबू पाने के काम में जुटी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in