fire-breaks-out-in-shoe-sole-manufacturing-factory-in-narela-industrial-area
fire-breaks-out-in-shoe-sole-manufacturing-factory-in-narela-industrial-area

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में जूते का सोल बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग

नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। राजधानी में लगातार चढ़ रहे पारे के बीच आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार सुबह नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में जूते का सोल बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दोपहर बाद तक इमारत में कूलिंग का काम जारी था। पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शुरूआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 8.40 बजे सूचना मिली कि नरेला इंडस्ट्रिय एरिया के जे-ब्लॉक, फैक्टरी नंबर-3131 की दूसरी मंजिल पर आग लग गई है। हादसे के समय मौजूद लोग सुरक्षित बाहर आ गए। इध ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण देखते ही देखते दूसरी मंजिल से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगे। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गई। सुबह करीब 11.35 बजे आग पर काबू पाया गया। जांच के दौरान पता चला है कि यहां पर जूते के पीयू सोल बनाने की फैक्टरी है। अचानक दूसरी मंजिल के एक हिस्से में आग लगी और बाद में उसने पूरी फ्लोर को कब्जे में ले लिया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in