fire-breaks-out-in-delhi39s-banquet-hall-1-injured
fire-breaks-out-in-delhi39s-banquet-hall-1-injured

दिल्ली के बैंक्वेट हॉल में लगी आग, 1 घायल

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार दोपहर एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने के बाद एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि उसे उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में जीटी-करनाल रोड पर अटलांटिस बैंक्वेट हॉल में शाम 5.17 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 10 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि 30 वर्षीय हर्ष चोपड़ा के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पाया गया और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम चल रहा था। यह घटना दिल्ली के मुंडका में भीषण आग की घटना में 27 लोगों की मौत के ठीक चार दिन बाद आई है, जबकि कई अन्य जगह भी आग की घटना सामने आई है। --आईएएनएस एचके/एसजीके

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in