fire-breaks-out-in-another-delhi-factory-no-casualties
fire-breaks-out-in-another-delhi-factory-no-casualties

दिल्ली की एक और फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के नरेला में सोमवार शाम एक पीवीसी निर्माण कारखाने में आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग ने यह जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें रात 8.18 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत दमकल की 14 गाड़ियां भेजी गईं। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वी.के. एंटरप्राइजेज नाम की फैक्ट्री मुकेश गुप्ता की है, जिसमें कुछ रसायनों का भी उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा, कारखाने में 10 कर्मचारी थे और सभी सुरक्षित बाहर आ गए हैं। चूंकि कारखाने में कुछ रासायनिक यौगिकों का उपयोग किया जा रहा था, इमारत के आसपास के लोगों ने आंखों में खुजली की शिकायत की। यह घटना मुंडका इलाके में भीषण आग की घटना में 27 लोगों के मारे जाने के तीन दिन बाद हुई है। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in