fear-of-dacoits-in-tendu-leaf-phad-in-terai-police-got-involved-in-the-search
fear-of-dacoits-in-tendu-leaf-phad-in-terai-police-got-involved-in-the-search

तराई मे तेंदूपत्ता फड़ में डकैतों का डर, सर्चिंग में उतरी पुलिस

सतना, 31 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के तराई अंचल मे भले ही कुख्यात डकैतों का खातमा हो गया है, लेकिन आज भी कुछ डकैत तराई मे सक्रिय है। इन डकैतों के अलावा कुछ स्थानीय बदमाशों की नजर इन दिनो तेंदूपत्ता की तुडाई पर है। तेंदूपत्ता तुड़ाई पर फड़मुंशी और ठेकेदार को डकैतों और बदमाशों को रंगदारी देना पड़ता है। इस वर्ष भी तेंदूपत्ता की तुड़ाई शुरु हो गई है। जानकारी के अनुसार डकैती गौरी गैंग के अलावा स्थानीय बदमाश रंगदारी वसूलने का दबाव बनाने मे जुट गए है। तेंदूपत्ता के फड़ से डकैत और स्थानीय बदमाश दशकों से रंगदारी वसूलते तले आ रहे है। अब सतना पुलिस इन बदमाशों पर दबाव बनाने के लिए जंगल मे सर्चिंग शुरू कर दी है। पुलिस व फरेस्ट विभाग ने मिल कर आज तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे मजदूरों एवं ठेकेदारों के अंदर सुरक्षा का भाव पैदा करने की नियत से सती अनसूया बटोही थर पहाड़ एवं पालदेव के जंगलों में सर्चिंग किया तेंदूपत्ता ठेकेदारों से मुलाकात की आपराधिक गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई मजदूरों से भी चर्चा की गई। जिन्होंने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई, और ना ही किसी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधियां नजर आई जिन सभी को सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया गया वन विभाग के साथ भ्रमण किया गया सर्चिंग अभियान लगातार जारी रहेगा मुखबिर और अपने तंत्रों से लगातार चर्चा की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/श्याम पटेल/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in