fatehpur-dcm-driver39s-body-recovered-in-suspicious-condition
fatehpur-dcm-driver39s-body-recovered-in-suspicious-condition

फतेहपुर: संदिग्ध अवस्था में डीसीएम चालक का शव बरामद

फतेहपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में डीसीएम चालक का शव माइनर में पड़ा दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई। जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। वही मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के महरहा रोड बाईपास चौराहे के निकट डीघ माइनर पुलिया के समीप डीसीएम चालक जगदेव पाल(50) पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ पाल निवासी जनता गांव कोतवाली बिंदकी का शव मिला। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो वह लोग भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है। इस मामले में मृतक के चचेरे चाचा अजय पाल ने बताया कि उनका भतीजा जगदेव पाल बिंदकी कस्बे के महरहा रोड स्थित हीरो बाइक एजेंसी में डीसीएम गाड़ी का चालक था और प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार की सुबह ड्यूटी के लिए गया था जिसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं आया। मोबाइल भी नहीं लग पा रहा था। काफी खोजबीन की गई लेकिन यह सोच कर कि कंपनी में कोई काम लग गया होगा इसलिए परिजन रात को बाइक एजेंसी नहीं पहुंचे। वहीं शुक्रवार को कुछ लोगों ने माइनर में शव पड़ा देखा तो लोगों में खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने शव को जगदेव पाल पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ पाल के रूप में की। कोतवाल सतेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा कर परिजनों को सूचना दी और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम जा की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in