फर्रुखाबाद : पत्नी की गोली मारकर हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी
फर्रुखाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के थाना नवाबगंज में रविवार को पति-पत्नी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पत्नी की गोली मारकर हत्या के बाद पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, अभी तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। थाना क्षेत्र के गांव बघौना निवासी सतेंद्र (35) पुत्र यदुवीर पाल और उसकी पत्नी रिंकी (30) के शव उनके घर में रविवार पाए गए हैं। समझा जा रहा है कि दम्पति के बीच हुए विवाद के चलते पति ने पहले पत्नी रिंकी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं लेकिन अभी तक घटना की सही जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर पहुंची थाना नवाबगंज पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। थानाध्यक्ष पूनम जादान का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। किसी व्यक्ति की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। इस वजह से हत्या कैसे हुई यह कह पाना अभी कठिन है। फिलहाल जांच की जा रही है। आशंका है कि पहले पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। इस मामले में गांव वाले कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। कुछ लोगों का दबी जुबान से कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था और इसी विवाद के चलते इतनी बड़ी घटना घटित हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/मोहित-hindusthansamachar.in