बागपत में किसान की गोली मारकर हत्या
बागपत, 09 फरवरी (हि.स.)। बागपत जनपद के चमरावल गांव में मंगलवार को खेत से घर लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनो ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एएसपी मनीष मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए। चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल निवासी किसान रामबीर पुत्र बिरमा मंगलवार दोपहर को अपने खेत से घर लौट रहा था। जब वह गांव के नन्दकिशोर के घेर के समीप पहुंचा, तो वहां पहले से ही घात लगाये बैठे तीन युवकों ने उस पर गोलियां बरसा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को अस्पताल भिजवाया। जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी मनीष मिश्रा और चांदीनगर थाना प्रभारी मुनेशपाल सिह मौके पर पहुंचे। मृतक के बेटे निशान्त ने गांव के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उसने आरोप लगाया कि पैसे के लेनदेन को लेकर उसके पिता का विवाद चल रहा था। इसी को लेकर हत्या की गई। थाना प्रभारी मुनेशपाल सिह का कहना है कि आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन-hindusthansamachar.in