false-promise-of-employment-to-the-unemployed-in-fake-call-center-was-being-cheated
false-promise-of-employment-to-the-unemployed-in-fake-call-center-was-being-cheated

फर्जी कॉल सेंटर में बेरोजगारों को रोजगार का झूठा वादा कर हो रही थी ठगी

नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर देश-विदेश में अच्छी नौकरी का भरोसा देकर बेरोजगारों से ठगी का रैकेट चलाने वाले एक शातिर गैंग का पश्चिमी जिले की साइबर क्राइम सेल की टीम ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के ऑफिस में छापेमारी कर वहां से तीन युवती समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शैलेन्द्र, हिमांशु कोहली, मोहम्मद शादाब, अमित कुमार, सुनीता, स्वाति व पारुल के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 5 डेस्कटॉप, 1 लॉपटाप, 10 मोबाइल के की-पैड, 7 स्मार्टफोन समेत पीड़ितों के कई सारे दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि आरोपितों ने अबतक 200 से भी ज्यादा लोगों से लाखों की ठगी की है। पश्चिमी जिले की डीसीपी उर्विजा गोयल ने बताया गत 8 मार्च को पश्चिमी जिले की साइबर सेल की टीम को एक पुष्ट सूचना में पता चला था कि जनकपुरी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में जॉब प्लेसमेंट का दावा करने वाली फर्जी कॉल सेंटर चलाई जा रही है। इसको लेकर दो अलग-अलग लोगों ने 52 हजार और 40 हजार रुपए ठगे जाने की शिकायत भी की थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि वहां पर युवक-युवती बेरोजगारों को रोजगार का झांसा देकर फोन कॉल के माध्यम से ठगी का रैकेट चला रहे हैं। आरोपी बेरोजगार लोगों को देश-विदेश में अच्छी नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे। खास तौर से वे लोगों को खाड़ी देशों में नौकरी का झांसा देते थे। इस काम के लिए ग्रुप नौकरी के नाम से वेबसाइट भी बना रखी थी। पुलिस को इनके पास से 100 से ज्यादा लोगों का डाटा भी मिला है। फर्जी आईडी पर सिम लेकर करते कॉल पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपित लोगों को फोन करने के लिए जिन फोन नंबरों का इस्तेमाल करते थे वो फर्जी आईडी पर लिए गए थे। आरोपी कुछ महीनों में अपना ठिकाना भी बदल लेते और इन दिनों बिजी कर्मिशियल कॉम्पलेक्स में कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपित अपने जानकार लोगों के जरिए बेरोजगार लोगों का डाटा मंगाते थे। उन्हें कॉल कर एक हफ्ते में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन फीस ट्रांसफर करवा लेते थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in