fake-police-officers-caught-in-the-hands-of-real-police-used-to-intimidate-people-and-collect-money
fake-police-officers-caught-in-the-hands-of-real-police-used-to-intimidate-people-and-collect-money

फर्जी पुलिस मुलाजिम चढ़े असली पुलिस के हत्थे, लोगों को डरा धमका कर वसूलते थे पैसे

लुधियाना, 06 जून (हि.स.) । पुलिस कमिशनरेट लुधियाना के अधीन आते इलाके डाबा में फर्जी पुलिस मुलाजिम बन कर लोगों को मामला दर्ज करने की धमकी देकर वसूली करने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से एक कार, हूटर, पुलिस वाहन पर लगाने वाली फलिकरिंग लाइट, पुलिस वर्दी की दस्तार, पुलिस के मॉस्क, 50 हजार रुपए की नकदी व अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान डाबा इलाके के ही रहने वाले मनप्रीत सिंह, संतोष कुमार, राकेश कुमार , अजय तिवाड़ी के रूप में की गई है। आरोपितों के खिलाफ धोखाधडी, अवैध वसूली, जान से मारने की धमकियां देने व अन्य अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ज्वाइंट कमिशनर सचिव गुप्ता ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी इलाके में कार में हुटर व फलीकरिंग वाली लाईट लगाकर कार में सवार हो कर घूमते है। आरोपित पुलिस वर्दी की दस्तार, बूट, मास्क व लोगो लगा कर रखते हैं। आरोपित झूठी चेंकिग करने के नाम पर लोगों को पकड़ लेते हैं और उन्हें झूठा मामला दर्ज करने की धमकी देते हैं और फिर सौदेबाजी कर मोटी रकम वसूल करते हैं। इसी सूचना के आधार एसीपी संदीप कुमार वंढेरा, सब इंस्पेक्टर मनजिंदर कौर की टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को पकड़ लिया। शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि जल्द अमीर बनने के चक्कर में ही उन्होंने यह साचिश रची थी और काम करना शुरू कर दिया। पता चला है कि आरोपित कई बार इलाके में फर्जी नाकाबंदी कर भी लोगों से अवैध वसूली करते थे। आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और उनके के साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in