etawah-the-body-of-a-history-sheeter-who-escaped-from-police-custody-was-found-on-a-railway-track
etawah-the-body-of-a-history-sheeter-who-escaped-from-police-custody-was-found-on-a-railway-track

इटावा : पुलिस अभिरक्षा से भागे हिस्ट्रीशीटर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

इटावा,16 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में पुलिस अभिरक्षा से भागे हिस्ट्रीशीटर बदमाश का शव 24 घण्टे के अंदर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिलने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। मृतक अपराधी के परिजनों ने क्राइम ब्रान्च और थाना पुलिस पर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार तड़के सुबह पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था हिस्ट्रीशीटर बदमाश। मृतक धीरेंद्र तोमर उर्फ मोनू के भाई सोनू तोमर ने बताया कि उसका भाई पिछले दो वर्षों से किराए पर गाड़ी चलाकर परिवार का गुजारा कर रहा था बीते मंगलवार को वह अपने गांव थाना लवेदी क्षेत्र से अपनी मारुति वैन को किराए पर बुक करकर सवारी लेकर मथुरा गया था जिसके बाद बुधवार को उसे पुलिस ने पकड़ लिया था उसने बताया कि उसके भाई मोनू के खिलाफ इटावा में थाना चौबियां में दो मुकदमे दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर बना दिया था। बुधवार को रात भर उसके घर न आने पर सुबह उसके परिवार के लोगों ने थाना में जाकर पता किया तो पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके पिता को भी पकड़कर थाना में बैठा लिया। पुलिस ने बताया कि उसका भाई पुलिस की हिरासत से भाग गया है जिसके बाद पुलिस ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। आज शुक्रवार देर शाम गांव वालों से उसके भाई का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने सभी परिवारी जनों को छोड़ा है। उसने बताया कि पुलिस थाना से छूटने के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर शव को देखा तो शव पर ट्रेन से कटने के कही कोई निशान नहीं है केवल पिटाई की चोटों के निशान है। उसने बताया कि उसके भाई की पुलिस वालों ने हत्या करने के बाद हत्या को हादसे में बदलने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। उसने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि, जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि बीते गुरुवार तड़के सुबह थाना लवेदी से पुलिस हिरासत से धीरेंद्र उर्फ मोनू नामक एक हिस्ट्रीशीटर भाग गया था जिसमे लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था और फरार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बना दी गई थी। लेकिन आज हिस्ट्रीशीटर का संदिग्ध परिस्तिथियों में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद पुलिस का कोई अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in