emergency-landing-of-aircraft-on-yamuna-expressway-both-pilots-safe
emergency-landing-of-aircraft-on-yamuna-expressway-both-pilots-safe

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते टला, अलीगढ़ से हरियाणा के नारनौल लिए उड़ान भरने वाले एक ट्रेनी एयर क्राफ्ट विमान में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। टू सीटर वाले ट्रेनी एयरक्राफ्ट को दोपहर करीब 1 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर लैंड कराया गया, हालांकि विमान में बैठे दोनों यात्री सुरक्षित हैं। वहीं लैंडिंग के दौरान किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं हुआ। हालांकि जिस समय एयर क्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का पायलट ने निर्णय लिया, उस समय एयर क्राफ्ट यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर ही उड़ रहा था। वहीं एक्सप्रेस वे पर वाहन भी नहीं थे। वहीं लैंडिंग के कुछ देर बाद एक्सप्रेस वे पर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक को रोका गया था। मथुरा के थाना नौहझील प्रभारी लोकेश भाटी ने आईएएनएस को बताया की, दोपहर साढ़े 12 बजे करीब एक एयर क्राफ्ट अलीगढ़ से हरियाणा के नारनौल जा रहा था, उसी समय तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फिलहाल विमान एक्सप्रेस वे पर ही खड़ा हुआ है जिसकी मरम्मत की जा रही है। एक्सप्रेस वे पर फिलहाल सुचारू रूप से ट्रैफिक चल रहा है विमान एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ा हुआ है। हमने सुरक्षा की ²ष्टि से कुछ पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है। विमान कि इस तरह लैंडिंग देख आस पास के गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया, वहीं सड़क से गुजरने वाले भी विमान को देख हैरान रह गए। फिलहाल तकनीकी खराबी के कारण एक्सप्रेस वे पर लैंड हुए विमान को दुरुस्त करने के लिए कंपनी के इंजीनियर मौके पर पहुंचे हुए हैं और विमान में आई कमी को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार यदि क्राफ्ट को ठीक नहीं किया जा सका, तो विमान को यमुना एक्सप्रेस वे से उठवाकर ले जाएगा। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in