eleven-thousand-rupees-bounty-accused-arrested-from-nashik-maharashtra
eleven-thousand-rupees-bounty-accused-arrested-from-nashik-maharashtra

ग्यारह हजार रुपये का इनामी आरोपित नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार

जयपुर, 24 जून(हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और अशोक नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन से अधिक मामलों के वांछित व ग्यारह हजार रुपये का इनामी आरोपित को नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित 2010 से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि इनामी वांछित भू-माफिया शंकर एम जेठानी(60) निवासी राजभवन रोड़ सिविल लाईन्स सोडाला जयपुर हाल नासिक महाराष्ट्र गिरफ्तार किया गया है। जो जयपुर अशोक नगर, सोडाला, वैशाली नगर, जवाहर सर्किल व शिवदासपुरा पर पृथक-पृथक करीब 35 मामलों में वांछित है तथा अन्य थानो से वांछित होने का विवरण प्राप्त किया जा रहा है। आरोपित पर 11 हजार रुपये का इनाम घोषित है, जो कि नासिक महाराष्ट्र में छुपा हुआ है, जिसे मुखबिर की सूचना पर दस्तयाब कर जयपुर लाया गया। जांच पडताल में सामने आया कि वर्ष 2007 में आरोपित शंकर जेठानी ने अपने साथी रोहित सूरी, विनोद जैन, राहुल माहाना, मिराज उन नबी, नावेद सैयदी व अरूण बंसल के साथ मिल कर मैसर्स कृष्णा विला आपार्टमेंट व मैसर्स गोल्ड ड्रीम बिल्डर्स एण्ड डवलपर्स फर्म बना कर ग्राम सिरोही तहसील सांगानेर में 19229 वर्गगज जमीन में बहुमंजिला पलैट स्काईलाईन प्रोजेक्ट के नाम से लोगों से बुकिंग कर पैसे ले लिये और उन फ्लैटस पर विभिन्न बैंको से मोरगेज लोन उठाकर लोगों के साथ करोड़ों रूपये की धोखाधडी की थी। इस पर शंकर जेठानी के विरूद्व जयपुर शहर के विभिन्न थानों में दर्जनों मामलो दर्ज किये गये थे। वर्ष 2010 में दर्जनो मामले दर्ज होने के बाद आरोपित शंकर जेठानी जयपुर से रूहपोश हो गया था। जिसको अथक प्रयासों के बाद नासिक से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in