elephant-dies-after-being-hit-by-high-tension-line
elephant-dies-after-being-hit-by-high-tension-line

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हाथी की मौत

सहारनपुर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार सुबह बिहारीगढ़ के मोहंड रेंज में शिवालिक प्रभाग के जंगल की ओर से आ रहे हाथी की उच्च क्षमता विघुत लाइन की चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वनकर्मियों की एक टीम रविवार सुबह गश्त पर थी। गश्त के दौरान बिहारीगढ़ के मोहंड रेंज में शिवालिक प्रभाग मे टीम को एक हाथी मृत पाया गया। डीएफओ श्वेता सेन ने कहा कि हाथी की मौत उच्च क्षमता विद्युत के तारों से टक्कराने पर हुई है। यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है, क्योंकि उच्च क्षमता विद्युत लाइन के तार जमीन से मात्र 9 फीट की ऊंचाई पर लटके हुए थे, जिनकी चपेट में आने से ही हाथी को करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे वाइल्डलाइफ के विशेषज्ञ देवव्रत कुमार ने बताया कि हाथी मखना नस्ल का है, जिसके दांत नहीं होते। इसकी उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच बताई गई है। वन संरक्षक अधिकारी एम.के. बलोदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पशुचिकित्सकों के पैनल का गठन कर हाथी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ---आईएएनएस विमल/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in