elderly-person-riding-a-bicycle-dies-due-to-bike-collision
elderly-person-riding-a-bicycle-dies-due-to-bike-collision

बाइक की टक्कर से साइकल सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

11/05/2021 राजगढ़,11 मई (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र में तारागंज रोड़ पर तेज रफ्तार बाइक ने साइकल को टक्कर मार दी। हादसे में साइकल सवार 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार बीती शाम तारागंज थाना सारंगपुर निवासी मदन (75) पुत्र भंवरलाल सेन साइकल से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाही बरतते हुए साइकल को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in