eight-members-of-snake-smuggling-gang-arrested-sand-boa-snake-recovered
eight-members-of-snake-smuggling-gang-arrested-sand-boa-snake-recovered

सांपों की तस्करी करने वाले गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार, सैण्ड बोआ सांप बरामद

प्रयागराज, 16 फरवरी (हि.स.)। मऊआइमा थाने की पुलिस ने मंगलवार को सांपों की तस्करी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को किरांव गांव के समीप से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से एक सैण्ड बोआ (दोमुहां) सांप, एक कार और सात हजार रुपये बरामद किया है। बरामद किए गए सांप की कीमत अन्तर्राष्टीय बाजार में 40 लाख से अधिक बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मऊआइमा थाना में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई करके जेल भेजा जाएगा। बरामद किए गए सांप को पांच लाख रुपये में बेचने के लिए तस्कर आए हुए थे। उन्होंने बताया कि सांपों की तस्करी करने के मामले में पकड़े अभियुक्तों में सराय ममरेज के बारी गांव निवासी बृजलाल, प्रदीप कुमार, उतरांव के थुलमा गांव निवासी रजनीश कुमार, भदोही के औराई घोषिया गांव निवासी बब्बू फकीर, बलिया जनपद के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी राहुल राय उर्फ डिम्पल, जौनपुर के मुगराबादशाहपुर के नडाल गांव निवासी प्रेमचन्द्र सरोज, फूलपुर के खोजापुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद, सरायममरेज के मड़वा गांव निवासी राधेश्याम है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in