शाओमी के भारत में पूर्व एमडी से पूछताछ करेगी ईडी

ed-to-question-xiaomi39s-former-md-in-india
ed-to-question-xiaomi39s-former-md-in-india

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। शाओमी के भारत के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को विदेशी मुद्रा कानूनों के कथित उल्लंघन से संबंधित चल रही जांच में अपना बयान दर्ज करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है। जैन को बुधवार को अपना बयान दर्ज कराना होगा और उनके दोपहर तक ईडी मुख्यालय पहुंचने की उम्मीद है। जांच एजेंसी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कंपनी का कारोबार भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों के अनुरूप है या नहीं। फिलहाल ईडी ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। --आईएएनएस एसकेके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in