durg-vicious-vehicle-thief-arrested-five-motorcycles-seized
durg-vicious-vehicle-thief-arrested-five-motorcycles-seized

दुर्ग : शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकि‍ल जब्‍त

दुर्ग, 11 जून (हि. स.)। मोहन नगर पुलिस के द्वारा शातिर वाहन चोर हिमांशु उर्फ बाबू जसवानी को शुक्रवार को पकड़ा गया। आरोपित के पास से पांच मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। जब्त वाहनों की कीमत एक लाख 85 हजार रुपये बताई गई है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि पीड़ित रामकुमार देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्न 58 साल निवासी शीतला नगर दुर्ग द्वारा गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी वाहन हीरो होण्डा पैशन प्लस सीजी O7 एलडी 7713 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी यह गया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध क्रमांक 186/2021 धारा 379 कायम कर अज्ञात आरोपित की पता तलाश की गई। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बुद्ध विहार चौक शंकर नगर दुर्ग के पास लड़का एक मोटरसाइकिल लेकर खडा है जो संमभवतः चोरी का है। तत्काल पुलिस पार्टी मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम हिमांशू उर्फ बाबू जसवानी पिता संजय जसवानी उम्र 25 वर्ष सा.वार्ड क्र.-09 शिव मंदिर के पास गिरधारी नगर दुर्ग का रहने वाला तथा मो.सा. हीरो होण्डा पैशन प्लस क्रमांक सीज O7 एलडी 7713 को शिव मंदिर के पास गिरधारी नगर दुर्ग के पास से तथा चार अन्य मोटरसाइकिल चोरी करने की बात बताया। जिसे उक्त मोटरसाइकिल के साथ थाना लाया गया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि चार जून को रेलवे स्टेशन दुर्ग के सामने से एक काले रंग की अपाचे मो.सा, पांच जून को ट्रांसपोर्ट नगर शराब भट्टी के पास दुर्ग से एक हीरो स्प्लेण्डर काला नीला रंग का मो.सा, छह जून को एक एवेन्जर नीला रंग की मोटर सायकल क्रमांक 4017 को आमापारा दुर्ग, सात जून को एक हीरो एचएफ डिलक्स मो.सा. क्रमांक 6549 आमापारा सोसायटी के पास दुर्ग से तथा 8 जून को हीरो होण्डा पैशन प्लस क्रमांक सीजी 07 एलडी 7713 को चोरी करना बताया। चार मोटरसाइकिल को खडहर मकान ब्लाक नं.-44 बाम्बे आवास उरला दुर्ग में छिपाकर रखना बताया। आरोपित के निशादेही पर उक्त चार मोटरसाइकिल कुल कीमती करीब एक लाख 85 हजार रुपये को बरामद किया गया। आरोपित को कार्रवाई उपरांत न्यायालय रिमाण्ड में भेजा गया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in