durg-district-congress-committee-treasurer-atul-chand-threatened-to-kill-him-on-the-fence
durg-district-congress-committee-treasurer-atul-chand-threatened-to-kill-him-on-the-fence

दुर्ग : जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अतुल चंद को फाेन पर जान से मारने की धमकी

दुर्ग / भिलाई नगर 24 मई (हि. स.)। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं व्यवसायी अतुल चंद साहू को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस दौरान फोनकर्ता के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की महिला नेत्री के रास्ते हट जाने भी कहा है। अतुल चंद साहू की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने मोबाइल 9580748704 के धारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में अतुल ने उल्लेख किया है कि मोबाइल धारक के द्वारा उसका नाम महिला नेत्री के साथ जोड़कर दोनों का चरित्र हनन करने का प्रयास किया गया है। इस धमकी भरे फोन आने के बाद उनके सहित उनका परिवार भयभीत है। जामुल थाना प्रभारी विशाल सोन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं व्यवसाई अतुल चंद साहू को 13 मई की रात्रि 10:4 बजे मोबाईल 9580748704 से अतुल के मोबाईल क्रमांक 9425550250 पर मिस्ड कॉल आये, उसके पश्चात लगातार 10:29 बजे तक अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा अश्लील गालिया दी जाती रही और यह कहा गया कि, मेरे रास्ते से हट जाओ, नहीं तो जान से मार दूंगा, कोई बचा नहीं पायेगा। अतुल द्वारा फोन को ही उस अज्ञात व्यक्ति से धमकी दिए जाने का कारण जानना चाहा । उसके द्वारा कहा गया कि भिलाई निवासी कांग्रेस की महिला नेत्री को जानने की बात कही तथा उसके रास्ते से हट जा नही तो ठीक नहीं होगा। जब वह व्यक्ति अतुल को जान से मारने की धमकी दे रहा था, तब उसके पास बैठे किसी व्यक्ति की भी आवाज आ रही थी कि गोली मार देते है। यह सब सुनकर अतुल अत्यंत भयभीत हो गया था, तब अतुल ने अपने मोबाइल स्पीकर पर रख लिया था, जिससे उसकी आती आवाजो को अतुल के साथ बैठे परिचित भी सुन सके । उस अज्ञात मोबाइल धारक ने अतुल को कान्फ्रेंस में लेकर किसी अन्य व्यक्ति से भी बात कराई थी, उसने भी जान से मरवा देने की धमकी दी। अतुल ने पुलिस को बताया कि इस व्यक्ति ने मोबाईल पर धमकियां दी, उसका उच्चारण हरियाणा एवं उतरप्रदेश के लोगो की तरह था। उक्त व्यक्ति संभवत: शातिर अपराधी है, इसलिए उसने ट्रूकालर में अपनी पहचान छिपाते हुए फ्रेन्डस टाइटल रखा है। अतुल ने पुलिस को बताया कि महिला कांग्रेस नेत्री से परिचित है।वह काग्रेस पार्टी की सदस्या है तथा उनका एवं उनके पति का अतुल के घर में आना जाना है। परन्तु उक्त महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाम जोडकर या उक्त महिला के सबंध में अनर्गल बातें करके अतुल एवं महिला नेत्री के चरित्र हनन करने का कुसित प्रयास किया जा रहा है। घटना के 10 दिन के बाद 22 मई की रात्रि अतुल चंद साहू की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in