durg-action-taken-on-154-vehicles-on-holi-a-fine-of-10-thousand-imposed-on-each
durg-action-taken-on-154-vehicles-on-holi-a-fine-of-10-thousand-imposed-on-each

दुर्ग :होली पर 154 वाहनों पर की गई कार्यवाही ,प्रत्येक पर लगाया 10हजार का अर्थदंड

दुर्ग ,31 मार्च(हि. स.)। होली त्योहार पर किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना घटित न हो इसको ध्यान में रखते हुए एवं कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के प्रयास में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा तीन सवारी, लापरवाहीपूर्वक/हुड़दग करते हुए, बिना नंबर, शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर 154 वाहन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने वाले वाहन चालकों को सी.जी.एम. न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया। जिसमें प्रत्येक वाहन चालकों को नये मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत कार्यवाही कर प्रत्येक वाहन चालकों से न्यूनतम 10,000/-अर्थदण्ड दण्डित किया गया । वाहन चालकों के ड्राईविंग लायसेंस तीन माह के लिए निलंबन की कार्यवाही के लिये परिवहन विभाग को भेजा गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क नहीं पहनने वाले 65 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई।कार्यवाही के परिणाम स्वरूप होली के दिन किसी प्रकार की गंभीर सड़क दुर्घटना घटित नहीं हुआ एवं होली त्योहार शांतिपूर्ण मनाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in