durg-accused-kills-fatal-attack-on-a-friend-with-kudali-arrested
durg-accused-kills-fatal-attack-on-a-friend-with-kudali-arrested

दुर्ग : आरोपि‍त ने दोस्त पर किया कुदाली से प्राणघातक हमला, गिरफ्तार

दुर्ग, 26 मई (हि. स.) । एसी मरम्मत के लिए मैकेनिक नहीं बुलाने पर शराब के नशे में धुत आरोपित ने अपने ही दोस्त के सिर पर कुदाली से प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में घायल को वैशाली नगर पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया घटना के आठ घंटे के भीतर ही आरोपित को पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी घटना आरोपित के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के पूर्व आरोपित और उसके तीन मित्र शराब की पार्टी उड़ा रहे थे। वैशाली नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि वैशाली नगर निवासी उत्पल टाक ने मंगलवार शाम को थाना आकर सूचना दिया कि इसके घर के सामने रहने वाला राहुल चौबे ने मोबाइल से काल करके घर बुलाया जो अंदर जाकर देखा कि शब्बीर अहमद नाम का व्यक्ति फर्श पर खून से लथपथ लेटा हुआ है। जिसके सिर में लोहे की गैती फंसी हुई थी, जो राहुल चौबे ने आपसी विवाद में शराब के नशे में मारना बताया। उत्पल टाक द्वारा थाना आकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। तत्काल मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज हेतु तत्काल रवाना किया गया। घायल शब्बीर का इलाज अत्यंत ही गंभीर अवस्था में बीएम अस्पताल में चल रहा है। मौके से राहुल चौबे फरार था । राहुल चौबे के घर पर मौके से भौतिक साक्ष्य संकलित किये गये तथा घर पर लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा गया, जिसे घटना के संबंध में पता चला आसपास के लोगों से पूछताछ कर राहुल चौबे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। राहुल चौबे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना के दिन 25 मई को अरविंद दुबे, सुंदर सिंह व घायल व्यक्ति शब्बीर अहमद के साथ घर में पार्टी शराब पीना बताया। परंतु घटना के पहले अरविंद दुबे और सुंदर सिंह का घर से चले गए। आरोपित राहुल चौबे द्वारा अपने घर का एसी बनाने के लिए शब्बीर को छह हजार रुपये फिर एक हजार रुपये कुल सात हजार रुपये दिया गया था। एसी बनाने वाले को शब्बीर द्वारा नहीं बुलाने की बात को लेकर शराब के नशे में विवाद बढ़ गया और राहुल चौबे ने अपने घर में रखें लोहे की गैती से शब्बीर अहमद के सिर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे शब्बीर लहूलुहान होकर बेहोश होकर फर्श पर गिर गया, राहुल चौबे घबराकर पड़ोसी को घटना के बारे में फोन से बताया और घटना के बाद सीसीटीवी कैमरा को बंद कर फरार हो गया। राहुल चौबे द्वारा घटना कारित करने से आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in