dumper-collides-with-three-people-riding-car-three-including-police-constable-killed
dumper-collides-with-three-people-riding-car-three-including-police-constable-killed

डम्पर ने कार सवार तीन लोगों को मारी टक्कर: पुलिस कांस्टेबल सहित तीन की मौत

जयपुर,14 मई(हि.स.)। मानसरोवर थाना इलाके में गुरुवार देर रात को तेज रफ़्तार से आ रहे एक डम्पर ने कार सवार पुलिस कांस्टेबल सहित उसके दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों का सवाई मान सिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शुक्रवार को परिजनों में उनका पोस्टमार्टम करवाया कर उनके हवाले कर दिया। जानकारी में सामने आया कि मृतक पुलिस कांस्टेबल का जन्मदिन था। इस पर वह अपने दो दोस्तों के साथ जन्मदिन बना कर वापस कार से लौट रहे है। इस दौरान मानसरोवर इलाके में बदरवास तिराहे के पास राम दो बजे हादसा हो गया। इस हादसे के बाद ड्राइवर डम्पर को भगाकर ले गया। इस मामले की जांच पडताल दुर्घटना थाना (दक्षिण) पुलिस कर रही है। दुर्घटना थाना (दक्षिण) थानाधिकारी शिवदयाल ने बताया कि हादसे में पुलिस कांस्टेबल जगदीश चौधरी (33) निवासी फागी जिला जयपुर, गायत्री उर्फ मीनू (30) निवासी वांटिका सांगानेर सदर और निखिल शर्मा (24) निवासी पंचोची विहार कॉलोनी सोढाला की मौत हो गई। मृतक जगदीश चौधरी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सोढाला थाने में तैनात थे। वहीं निखिल विधि स्नातक छात्र था और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता था और मृतका गायत्री जगदीश की पारिवारिक मित्र थी। उसके परिजन भी जगदीश को जानते थे। पुलिस कांस्टेबल मृतक जगदीश चौधरी का 13 मई को बर्थडे था और वह अपने दोस्त निखिल के साथ गुरुवार रात को कार लेकर रवाना हुआ था। दोनों गायत्री घर आए थे और बर्थडे मनाने की बात अपने साथ लेकर कार से निकले थे। इस दौरान वापस लौट रहे कार तीनों को तेज रफ़्तार से आ रहे एक डम्पर ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को कार चला रहे जगदीश का आई कार्ड और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर देखकर शवों की पहचान की। उनके पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को फोन किया। सबसे आखिर में युवती की पहचान हो सकी। घटनास्थल के आस- पास लगे सीसीटीवी फुटेज में डम्पर दिख है ,लेकिन अन्धेरा होने के कारण उसके नम्बर साफ नजर आ रहे है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है। वहीं पुलिस कांस्टेबल की मौत की सूचना के बाद से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड गई। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in