dr-congo-goods-train-derails-75-killed
dr-congo-goods-train-derails-75-killed

डीआर कांगो: पटरी से उतरी मालगाड़ी, 75 की मौत

किंशासा, 14 मार्च (आईएएनएस)। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना में कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई और 125 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि दुर्घटना 11 मार्च को हुई थी, लेकिन नेशनल रेलवे कंपनी ऑफ कांगो (एसएनसीसी) ने रविवार को ही मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। एसएनसीसी के महानिदेशक फैबियन मुटोम्ब ने कहा कि लुआलाबा प्रांत के लुबुडी जिले में 15-वैगन ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना हुई। संचार और मीडिया मंत्रालय के अनुसार, लोकोमोटिव ट्रैक्शन फेल होने के कारण ट्रेन ने नियंत्रण खो दिया। लोकोमोटिव और जर्जर रेल की खराब स्थिति के कारण देश के इस हिस्से में अक्सर ट्रेन दुर्घटनाएं होती हैं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in