doctor-couple-in-jabalpur-owner-of-property-worth-5-and-a-half-crores-revealed-in-the-raid
doctor-couple-in-jabalpur-owner-of-property-worth-5-and-a-half-crores-revealed-in-the-raid

जबलपुर में चिकित्सक दंपत्ति साढ़े 5 करोड़ की संपत्ति के मालिक, छापेमारी में हुआ खुलासा

जबलपुर, 16 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर दंपति के यहां बुधवार की सुबह मारे गए छापे में लगभग साढे पांच करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और तलाशी जारी है। ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक अशोक साहू और उनकी पत्नी प्राध्यापक तृप्ति के यहां ईओडब्ल्यू की टीम ने धनवंतरी नगर स्थित दबिश दी। इस दबिश में जो दस्तावेज हाथ लगे हैं वह बताते हैं कि उन्होंने वैध स्रोतों के अलावा भी संपत्ति अर्जित की है। यह कुल संपत्ति 5 करोड़ 44 लाख से ज्यादा की है। आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि दोनों के पास उपलब्ध संपत्ति की जांच की गई, तो पता चला कि तीन करोड़ 15 लाख की संपत्ति वैध स्त्रोतों से अर्जित की गई है, जबकि कुल संपत्ति 5 करोड़ 44 लाख से ज्यादा की है। बताया गया है कि प्रथम ²ष्टया आरोपियों द्वारा वैध स्त्रोतों के अलावा अर्जित की गई संपत्ति 72 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करना प्रमाणित हुआ है और उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इनके पास से जबलपुर की सीओडी कॉलोनी में एक और धनवंतरी नगर में दो भूखंड पाए गए हैं। इसके अलावा एलआईसी में निवेश और वाहनों का भी ब्यौरा मिला है। अभी भी यू डब्ल्यू की कार्रवाई जारी है। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in