बीसीसीएल एरिया-5 के कनकनी परियोजना में हुई बंमबाजी की घटना का जायजा लेने घटना स्थल पहुंचे एसपी धनबाद
धनबाद , 23 जुलाई (हि.स.) । जोगता थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया- 5 के कनकनी परियोजना में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग केंप कार्यालय में बने चालको के अस्थाई आवासों में हुई बमबाजी मामले में गुरूवार शाम धनबाद एसएसपी अखिलेश बी बारियर, सिटी एसपी आर. रमकुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी जोगता पंहुचे । अधिकारियों ने केंप कार्यालय में घटनास्थल का जायजा लिया। वहां मौजूद चालक व कर्मचारियों से पूछताछ की गई। जिस जगह से बम बरामद हुआ उस जगह का अवलोकन किया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर जोगता, लोयाबाद व तेतुलमारी थाना क्षेत्र के कई लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। जोगता एवं तेतुलमारी थाना क्षेत्र के दागी लोगों की फाईले खंगाली गई। इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। धनबाद एसएसपी अखिलेश बी बारियर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बमबारी घटना में तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से काफी हद तक जानकरी मिल पाई है और आनेवाले दिनों में जल्द ही घटना के सभी बिन्दुओं पर खुलासा हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in