desired-naxalite-arrested-in-many-cases

कई कांडों का वांछित नक्सली गिरफ्तार

गया, 09 फरवरी (हि.स.)।मगध प्रमंडल के औरंगाबाद जिले में 29 वीं सशस्त्र सीमा बल एंव स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात नक्सली मिथिलेश राय को गिरफ्तार कर लिया। सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राम कुमार एवं कैमूर एएसपी अभियान नितिन कुमार के निर्देश पर बी कंपनी काला पहाड़ के कंपनी कमांडर लोकेश कुमार, एसएसबी जवान,अधौरा अपर थानाध्यक्ष अमोद कुमार और टंडवा थाना की पुलिस के सहायक उप निरीक्षक कृष्णा राय ने कई घटनाओं को अंजाम देने वाले हार्डकोर नक्सली मिथिलेश राय उर्फ मिथलेश राजभर को पाण्डु गांव थाना टंडवा से धर दबोचा। पकड़े गया नक्सली पर रोहतास जिला के अधौरा थाना कांड संख्या 06/17 में वांटेड था। अपर थानाध्यक्ष अधौरा ने बताया कि उक्त नक्सली पर जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगाने का आरोप है। जिले में भय बना कर धमकी देना और लेवी वसूलने का कार्य किया करता था। उसने पूछताछ के दौरान अपने कई कांडों में संलिप्तता भी स्वीकार किया है। एसएसबी के जवानों ने नक्सली मिथिलेश राय उर्फ मिथलेश राजभर को टंडवा थाना में अपर थानाध्यक्ष अधौरा अमोद कुमार को सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार नक्सली कई कांडों में वांछित रहा है। बताया गया कि गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध केस नंबर 06/17 दिनांक 16.2.17 भादवि की धारा 147,148,149, 342, 323, 435 ,379 तथा 27 आर्म्स एक्ट और 1013 यूएपी तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत दर्ज है। जिसमे इसकी तलाश थी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.