राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव अभयारण्य का उप वन संरक्षक (डी.सी.एफ.) तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

deputy-conservator-of-national-chambal-wildlife-sanctuary-dcf-arrested-taking-bribe-of-three-lakh-rupees
deputy-conservator-of-national-chambal-wildlife-sanctuary-dcf-arrested-taking-bribe-of-three-lakh-rupees

जयपुर,18 मार्च(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर मुख्यालय एस.आई.डब्ल्यू टीम ने गुरुवार को सवाई माधोपुर में कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव अभयारण्य के उप वन संरक्षक (डी.सी.एफ.) को तीन लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जयपुर मुख्यालय की एस.आई.डब्ल्यू. टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी कि ‘‘विभिन्न विकास कार्यो के बकाया भुगतान में कमीशन की एवज में फुरकान अली खत्री उप वन संरक्षक (डी.सी.एफ.) राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव अभयारण्य, सवाईमाधोपुर द्वारा 3 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग रहा है। जिस पर एसीबी की एर्सआईडब्ल्र्यू. टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर गुरुवार को टीम द्वारा सवाईमाधोपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये फुरकान अली खत्री निवासी अनन्तपुरा जिला कोटा हाल उप वन संरक्षक (डी.सी.एफ.) राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव अभयारण्य, सवाईमाधोपुर को परिवादी से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in