demonstration-against-two-thanedars-in-muzaffarpur
demonstration-against-two-thanedars-in-muzaffarpur

मुज़फ़्फ़रपुर में दो थानेदारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन

मुज़फ़्फ़रपुर,29 जून (हि.स.) । जिले के औराई थाना प्रभारी की ओर से सवर्ण समाज के लोगों के साथ किये जा रहे अभद्र व्यवहार के खिलाफ राष्ट्रीय जन पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत में मंगलवार को समाहरणालय परिसर में किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशुतोश कुमार ने कहा कि दोनों थाना प्रभारी को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए खास कर औराई थाना प्रभारी राजेश बैठा का शिकायत लगातार आ रहा है कि महिलाओं के साथ बत्तमीजी एवं ब्राह्मण,भूमिहार समाज के लोगों के साथ जाति का नाम लेकर गाली गलौच करने का शिकायत आया और सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है हाल ही में धरहरवा के सरपंच पति विनय मिश्रा जब शराब माफियाओं की शिकायत करने थाने गए तो उल्टा उनके ऊपर ही SC/ST एक्ट में केस कर दिया गया और गाली गलौज किया गया। राष्ट्रीय युवा सचिव युवा नेता अनय राज ने कहा कि जिले के कुछ थाना प्रभारियो द्वारा भी जाति देख कर करवाई किया जाता है। 27 जून को बाराजगरनाथ में 3 घण्टे कौशल चौधरी के घर मे तोर-फोर और लूट होता रहा लेकिन आज तक FIR भी दर्ज नही किया गया जिससे पीड़ित डरे हुए है और अपराधियों का मनोबल उचा है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in