delhi-resident-caught-driving-suv-on-goa-beach-amid-lockdown
क्राइम
लॉकडाउन के बीच गोवा बीच पर एसयूवी चलाते पकड़े गया दिल्ली निवासी
पणजी, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा में लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय मोरजिम बीच पर एसयूवी चलाने के आरोप में दिल्ली के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आदमी द्वारा संचालित टोयोटा प्राडो एसयूवी को पेरनेम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने भी जब्त कर लिया है। पुलिस स्टेशन में दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, दिल्ली निवासी अशोक वाडिया पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक का अवज्ञा आदेश), 269 (लापरवाही), 279 (रैश ड्राइविंग) और 336 (लुप्तप्राय जीवन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर जीव्बा दलवी ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि मोरजिम समुद्र तट पर एक कार चल रही है, जिससे अन्य व्यक्तियों की जान खतरे में पड़ सकती है। राज्य में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गोवा में सोमवार सुबह तक चार दिनों का लॉकडाउन है। --आईएएनएस एचके/एएनएम