delhi-police-strict-in-markets-in-view-of-festival-keeping-a-close-watch-on-suspects-and-violators-of-corona-rules
delhi-police-strict-in-markets-in-view-of-festival-keeping-a-close-watch-on-suspects-and-violators-of-corona-rules

त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में दिल्ली पुलिस सख्त, संदिग्धों व कोरोना निमयों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में दीवाली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षाव्यवस्था बढ़ाई गई है। साथ ही कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही कर चालान काटे जा रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को ही दिल्ली पुलिस ने 201 लोगों के चालान काटे। इन चालानों में से 184 चालान उन लोगों के काटे गए हैं, जो बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे थे। साथ ही सामाजिक दूरी संबंधी पर 4 चालान काटे गए और शराब, गुटखा, तंबाकू और सिगरेट का सेवन करने के लिए 13 लोगों के चालान काटे गए। दरअसल दिल्ली के बाजारों में त्यौहार को देखते हुए भीड़ भी उमड़ रही है। ऐसे में लोग लापरवाही भी बरत रहे है। उनपर लगाम लगाने के लिए पुलिस चालान काट रही है। वहीं बाजारों में बढ़ती भीड़ को देख दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती इसी के मद्देनजर पुलिस ने चप्पे चप्पे पर नजर बनाई हुई है। साथ ही अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस मुख्य बाजारों में सीसीटीवी फुटेज लगा अपनी नजर संदिग्धों पर बनाई हुई है, साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार सादी वर्दी में बाजारों में गश्त लगाई जा रही है। पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार घोषणाएं भी कराई जा रही हैं। बाजारों में पुलिसकर्मियों द्वारा मेटल डिटेक्टर से भी लोगों व वाहनों की जांच की भी जा रही है। --आईएएनएस एमएसके/आरजेएस

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in