delhi-factory-fire
delhi-factory-fire

दिल्ली की फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में एक थिनर विनिर्माण फैक्ट्री गुरुवार को जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 11.45 बजे उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित एक बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लगने की सूचना मिली थी। 27 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। इमारत की ऊपरी मंजिल से धुएं के घने गुबार उठते देखे जा सकते हैं। यह घटना दिल्ली के मुंडका में भीषण आग में 27 लोगों की मौत के छह दिन बाद हुई। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in