death-of-a-traveler-on-kedarnath-yatra-43-dead-in-chardham
death-of-a-traveler-on-kedarnath-yatra-43-dead-in-chardham

केदारनाथ यात्रा पर आए एक यात्री की मौत, चारधाम में मृतकों की संख्या 43 हुई

रुद्रप्रयाग, 18 मई (आईएएनएस)। चारधाम में तबीयत बिगड़ जाने से श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार को केदारनाथ यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक का नाम पिजन सिंह यादव पुत्र केएस यादव, निवासी कटरा सुल्तानाबाद, भोपाल है। इसके साथ ही धाम में हृदयगति रुकने से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। जबकि, चारों धाम में यह संख्या 43 पहुंच चुकी है। मंगलवार को भी दो श्रद्धालुओं की हुई थी मौत इससे पहले मंगलवार को भी दो श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ धाम में हुई थी। दोनों की मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया गया। जानकारी के अनुसार बिहार के परसावा निवासी मदनमोहन जोशी (65) की केदारनाथ जाते हुए पैदल मार्ग पर लिनचोली में तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें स्थानीय मेडिकल रिलीव सेंटर ले गए। वहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, कोली (महाराष्ट्र) निवासी बालकृष्ण महादेव (62) की भी केदारनाथ धाम में अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई। हृदय गति रुकने से मरने वाले श्रद्धालु धाम- 18 मई को- कुल मृतक यमुनोत्री- 00- 13 गंगोत्री- 00- 04 केदारनाथ- 01- 18 बदरीनाथ- 00- 08 आईएएनएस स्मिता/एमएसए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in