D-27 gang's five crooks arrested
D-27 gang's five crooks arrested

डी-27 गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार, मैनपुरी के सुप्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी के यहां डालने वाले थे डकैती

फिरोजाबाद, 30 दिसम्बर (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने मंगलवार की रात्रि मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन बदमाश मौका पाकर भागने में सफल हो गये। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह व कारतूस बरामद किये है। पुलिस के अनुसार बदमाश मैनपुरी के सुप्रसिद्व सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती डालने वाले थे। पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शिकेाहाबाद प्रभारी सुनील कुमार व एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश चार पहिया व दो पहिया वाहनों से भारी मात्रा में अवैध असलाहों के साथ नैनसुख जाने वाले रास्ते पर मैनपुरी के सुप्रसिद्व सर्राफा व्यवसायी गुप्ता ज्वैलर्स के मालिक उमेश गुप्ता के यहां डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने टीमों जब घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फांयरिंग करते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जवकि तीन बदमाश भागने में सफल हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के नाम मनीष हापुड़िया पुत्र शंकर सिंह हापुड़िया, निवासी हापुड़िया चैक, मौहल्ला खेड़ा, थाना शिकोहाबाद, प्रवीन कुमार वर्मा पुत्र स्व.मिथलेश कुमार निवासी मौहल्ला काजीटोला, शिकोहाबाद, कुलदीप यादव पुत्र प्रमोद कुमार यादव निवासी कुर्री कूपा थाना लाइनपार, दिलीप परिहार पुत्र अशोक सिंह निवासी शंकरपुरी, थाना शिकोहाबाद व कल्ला उर्फ कल्लू पुत्र महेश निवासी आदर्श नगर, शिकोहाबाद बताये है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 अवैध असलाह, 50 कारतूस, एक कार व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। एसएसपी ने बताया की पकडे़ गये अभियुक्तगणों से पूछताछ की गई तो पकडे़ गये पांचों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अशोक दीक्षित गैंग से जुडे़ हुये हैं। हम लोगों को जनपद मैनपुरी के सुप्रसिद्व गुप्ता ज्वैलर्स के यहां डकैती डालनी थी जिसकी रैकी प्रवीन वर्मा व दिलीप परिहार के द्वारा पूर्व में ही करा ली गई थी। आज हम लोग इस घटना को अन्जाम देने के लिये इकठ्ठे हुये थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। अभियुक्त मनीष द्वारा बताया गया कि मुझे अपराध जगत में मामा के नाम से भी जाना जाता है तथा में जमीनों की खरीद-फरोक्त करता हू व अवैध असलाहों के बल पर जमीन पर कब्जा मेरे व मेरे गैंग के द्वारा कर लिया जाता है तथा काफी समय से कई बडे़ अपराधियों को सरंक्षण देता आ रहा है। उन्होंने फरार अभियुक्तों के नाम अशोक पुत्र नेत्रपाल निवासी बमरौली अहीर, आगरा, मौनू उर्फ आशीष पुत्र शंकर हापुड़िया निवासी हापुड़िया चौक, शिकोहाबाद व विनीत ठाकुर बताये है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in