cyber-cell-got-back-50-thousand-of-anam-who-was-a-victim-of-fraud
cyber-cell-got-back-50-thousand-of-anam-who-was-a-victim-of-fraud

साइबर सेल ने वापस कराये फ्राड का शिकार हुई अनम के 50 हजार

फिरोजाबाद, 30 जून (हि.स)। जनपद की साइबर सेल टीम ने बुधवार को एक बार फिर साइबर फ्राड का शिकार हुई अनम के 50 हजार रूपये उसे वापस दिलाये हैं। अनम व उसके परिवार ने पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुये उनके कार्य की प्रशंसा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता अनम पुत्री अरमान निवासी गली मंगलसेन कस्बा व थाना टूंडला के खाते से साइबर ठगों द्वारा यूपीआई के माध्यम से 50 हजार की धनराशि निकाल ली थी। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा तत्काल उनके कार्यालय स्थित साइबर सेल टीम को दी गयी। साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नोडल अधिकारी को पत्र प्रेषित कर अन्य कार्यवाही की। जिसके फलस्वरूप साइबर सेल के अथक प्रयासों द्वारा पीड़ित की सारी धनराशि 50 हजार रूये वापस करा दी गई। बुधवार को पीड़ित महिला के पिता अरमान खान द्वारा स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर सभी को धन्यवाद कहा गया एवं बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल की टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए 5000 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in