आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान घायल, रांची लाया गया

crpf-jawan-injured-in-ied-blast-brought-to-ranchi
crpf-jawan-injured-in-ied-blast-brought-to-ranchi

गुमला, 25 फरवरी (हि.स.)। चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोडेद गांव के पास कैरागिनी जंगल में गुरुवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। उसके पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से बेहतर उपचार के लिए रांची लाया गया है। बताया गया है कि गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों का दस्ता गश्त पर था। जवानों की टोली गश्त करते हुए जैसे ही जंगल के पास से गुजरी वैसे ही चैनपुर केरागनी इलाके के बीच आईईडी ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की चपेट में सीआरपीएफ का एक जवान आ गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया गया है कि सुरक्षाबल के जवान जिस रास्ते से गुजर रहे थे, नक्सलियों ने उस रास्ते में बम लगा रखा था। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in