crossed-10-lakhs-at-bank-gate-in-broad-daylight
crossed-10-lakhs-at-bank-gate-in-broad-daylight

दिनदहाड़े बैंक के गेट पर 10 लाख किए पार

झुंझुनू, 25 मार्च(हि.स.)। झुंझुनू शहर में गुरुवार को दिनदहाड़े बैंक के बाहर से 10 लाख रुपये पार करने की बड़ी वारदात हो गई। बैंक से 10 लाख रुपये लेकर बाहर निकले व्यक्ति से बदमाश रुपए पार कर ले गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बदमाशों की पहचान की जा रही है। साथ ही शहर को बॉर्डर पर नाकाबंदी करवाई गई है। घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में साहो के कुएं के पास की है। जहां बगड़ इलाके में रहने वाले रिटायर्ड फौजी बनवारीलाल एसबीआई बैंक से 10 लाख रुपये निकलने आए थे। उन्होंने रुपये का थैला अपनी बाइक के साइड बैग में रख दिया। इसके बाद बाइक स्टार्ट करने लग गए। इस दौरान पीछे खड़ा एक युवक पैसों का थैला निकालकर भाग गया। जब तक बनवारीलाल कुछ समझ पाए, आरोपी भाग चुका था। घटना के बाद तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने बॉर्डर पर नाकाबंदी करवा दी। बनवारीलाल ने बताया कि 2 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी है। जिसके खर्चे के लिए वो बैंक से रुपए निकालने के आए थे। उन्हें डर था कि कहीं बैंक में किसी वजह से कामकाज बंद हो गया तो बाद में रुपए नहीं निकाल पाएंगे। इसलिए इतनी बढ़ी राशि एक साथ निकाल ली। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बनवारीलाल के बाइक स्टार्ट करते वक्त बैग में से एक युवक पैसों का थैला निकालता दिख रहा है। उसके साथ इस वारदात में कितने और लोग शामिल थे इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in