क्राइम ब्रांच ने पकड़ा मॉब लीचिंग की घटना का फरार इनामी बदमाश

क्राइम ब्रांच ने पकड़ा मॉब लीचिंग की घटना का फरार इनामी बदमाश

धार, 11 जुलाई (हि.स.)। इसी वर्ष 5 फरवरी को जिले के तिरला थाना अंतर्गत ग्राम खिडकिया-बोरलाई में घटित माँब लिंचिंग की घटना में अब तक 50 आरोपितों में से 46 की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें से एक फरार इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार धार जिला क्राइम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय ने मुखबिर से सूचना के आधार पर थाना तिरला अंतर्गत ग्राम खिडकिया अंतर्गत घटित माँब लिंचिंग की घटना में फरार नामजद ईनामी बदमाश बट्टु पुत्र बुदेसिंह रावत निवासी टेमरिया, ग्राम बोरलाई को गिरफ्तार किया है। बट्टू रावत थाना तिरला मे धारा 147, 148, 149, 435, 427, 307, 302, 395, 397, 120-बी भादवि में लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस थाना तिरला में लाने के बाद पूछताछ में आरोपी बट्टु रावत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया एवं पुलिस टीम को बताया कि मैंने 5 फरवरी 2020 को 10-11 बजे के बीच गांव बोरलाई में बच्चा चोर की अफवाह पर गांव के लालसिंह, छोटु, राकेश, दीपक व अन्य गांव के लोगो के साथ मिलकर एकमत होकर दो कार वालो को बोरलाई में रोककर उसमें बैठे 5-6 लोगो को जान से मारने की नियत से पत्थर, डंडो से मारपीट की थी तथा पत्थर व डंडा वही फेक दिया था। आरोपी बट्टु रावत को गिरफ्तार कर थाना तिरला पुलिस द्वारा न्यायालय पेश किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ज्ञानेंद्र त्रिपाठी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in