cow-smuggling-case-against-four-including-chicken-farm-operator-two-sent-to-jail
cow-smuggling-case-against-four-including-chicken-farm-operator-two-sent-to-jail

मुर्गी फार्म संचालक सहित चार के खिलाफ गौ तस्करी का मुकदमा, दो को भेजा जेल

मीरजापुर, 17 मई (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र में गौ तस्करी करने के मामले में मड़िहान पुलिस ने सोमवार को बेदौली गांव निवासी मुर्गी फार्म संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ पशु वध एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गोपलपुर गांव निवासी विनोद कोल व देवी क़ोल को जेल भेज दिया। वही फार्म संचालक फरार बताया जा रहा है। क्षेत्र के छुट्टा और पशुपालकों के पशुओं पर तस्कर पहले से ही नजर गड़ाए रखता था और मौका मिलते ही उसे जंगल के सहारे बाहर के जनपदों में भेज देता था। यह गोरखधंधा पिछले पांच वर्षों से फल-फूल रहा था। रविवार की सुबह पटेवर पुलिया के पास से ग्रामीणों ने दो तस्करों को पकड़ लिया। हालांकि बाइक से आ रहे मुख्य तस्कर को ग्रामीण नहीं पकड़ पाये और वह फरार हो गया था। पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर मुख्य आरोपी एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in