couple-scorched-in-fire-due-to-gas-leak-in-jampk39s-pampore
क्राइम
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में गैस रिसाव से आग में दंपत्ति झुलसकर जख्मी
श्रीनगर, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पंपोर कस्बे में रविवार को गैस रिसाव में आग लगने से एक दंपति गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने कहा कि पंपोर कस्बे में मेहराजुद्दीन भट की रसोई में रसोई गैस रिसाव के कारण आग लग गई। खाना पकाते समय गैस रिसाव के कारण रसोई में आग लगने से भट और उनकी पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दंपति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस