contractor-shot-dead-in-cholapur-police-engaged-in-investigation
contractor-shot-dead-in-cholapur-police-engaged-in-investigation

चोलापुर में ठेकेदार युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

वाराणसी, 18 अप्रैल (हि.स.)। बेकाबू हो चले कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सप्ताहांत लागू दो दिवसीय बंदी के सन्नाटे में शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने चोलापुर सहडीह में 40 वर्षीय जैन सिंह नामक युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी रविवार सुबह पुलिस और परिजनों को हुईं। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान मृत युवक की लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली। मौके पर पहुंचे पिंडरा सीओ अभिषेक पांडेय ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की। घटना का कारण चुनावी रंजिश से जोड़ा जा रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। सहडीह गांव का निवासी जैन सिंह गांव में प्रधान पद के लिए दावेदारी कर रहा था। चुनाव के पूर्व प्रधान का पद आरक्षित हो जाने पर जैन अपना प्रत्याशी लड़ा रहा था। शनिवार की देर रात वह चुनाव प्रचार कर स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने घर लौटा। गाड़ी का गेट बंद करने के दौरान किसी ने उसे मोबाइल कर गांव में बुलाया। जैन अपने घर के पीछे पैदल जैसे ही पहुंचा पहले से घात लगाये बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी और भाग निकले। सुबह नित्यक्रिया के लिए पड़ोसी अपने घर से बाहर निकले तो जैन का खून से लथपथ शव देख शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन भी वहां पहुंच गये। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जैन ठेकेदारी करता था। गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था। लेकिन सीट सुरक्षित हो जाने पर एक व्यक्ति को वह चुनाव लड़ा रहा था। आशंका जताई गई कि चुनावी रंजिश में उसकी हत्या की गई है। हमेशा लाइसेंसी पिस्टल लेकर चलने वाले जैन को किसी परिचित ने ही बुलाया होगा और मौका पाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना स्थल से जैन का पिस्टल और चश्मा भी पुलिस को मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in