condoms-with-mobiles-found-in-jail
condoms-with-mobiles-found-in-jail

जेल में मोबाइल के साथ कंडोम मिले

जोधपुर, 16 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय कारागार एक बार फिर सुर्खियों में है। लगातार अवांछनीय सामग्री मिलना जारी है। मगर इस बार संभवत: पहली कंडोम मिलने से अधिकारी सकते में है। गत दिनों जेल में अवांछनीय सामग्री मोबाइल मिलने के मामलों का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई कि सोमवार को फिर से मोबाइल मिलने से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया है। इस बार मोबाइल के साथ कंडोम मिलना कई प्रश्रचिन्ह भी खड़े कर रहा है। देश की सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल इन दिनो जेल में बंद कैदियों को सुविधा शुल्क लेकर सुविधाएं उपलब्ध कराने में काफी चर्चा में है। जोधपुर सैन्ट्रल जेल में बंद कैदियों को सुख सुविधाये उपलब्ध कराने के चर्चे तो आम है। लेकिन हाल के महिनों में बरती गई सख्ती और पुलिस और जेल प्रशासन की ओर से की गई चैकिंग के दौरान मोबाईल फोन, खान पान के अतिरिक्त सुविधाएं भी मुहैय्या हो रही है। रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि 15 मार्च को सैन्ट्रल जेल में बनी उद्योशाला के वार्ड नम्बर 3 में चैकिंग की गई। इस चैकिंग के समय यहां पर लावारिस अवस्था में दो पैकेट मिले। जिसमे एक में 2 मोबाइल नामी कंपनी के बिना सिम के व दूसरे पैकेट में 2 मोबाइल बिना सिम के मिले। दोनों ही पैकेटों में एक के 4 और दूसरे के साथ 3 कंडोम भी मिले है। जेल प्रशासन की तरफ से अब प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। घटना में पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in