child39s-corpse-found-in-plastic-bag-fear-of-strangulation
child39s-corpse-found-in-plastic-bag-fear-of-strangulation

प्लास्टिक कट्टे में मिला बालक का शव : गला घोंटकर मारने का अंदेशा

जोधपुर, 17 मार्च (हि.स.)। शहर के पोलो ग्राउण्ड के सामने बुधवार सुबह एक सूखे नाले में प्लाास्टिक कट्टे में शव मिला। शव किसी बालक का प्रतीत हो रहा है। उसका गला घोंट कर मारने का अंदेशा बना है। इस सनसनीखेज घटना के सामने आने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर सेंपलिंग व गहन पड़ताल के साथ आस पास एरिया से निकलने वाले सीसीटीवी फुटेजों को देख रहे है। यह भी बता दें कि शहर के खांडाफलसा एरिया से एक बालक पिछले तीन दिन से लापता चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस बालक के होने की पुष्टि नहीं की है। डीसीपी पूर्व धर्र्मेद्र सिंह यादव ने बताया कि पोलो ग्राउण्ड रातानाडा एरिया में आज दोपहर में एक सूखे नाले में प्लास्टिक कट्टे में शव मिलने की सूचना मिली थी। वहां से निकल रहे मजदूरों ने देखा था। इस पर डीसीपी पूर्व यादव के साथ ही एडीसीपी भागचंद, एसीपी दरजाराम , रातानाडा थानधिकारी लीलाराम आदि वहां पहुंचे। पुलिस ने आसपास का एरिया सील करने के साथ मौका स्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए है। मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। डीसीपी यादव के अनुसार यह माइनर बॉडी है जिसके गले में फंदा पड़ा है। संदेह है कि गला घोंटा गया है। प्लस्टिक कट्टा आटा अथवा दालों में भराई के काम आने वाला है। डीसीपी यादव ने बताया कि घटना के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। सनद रहे कि शहर के खांडाफलसा पुलिस थाना क्षेत्र के अंदर से एक बालक पिछले तीन दिनों से लापता चल रहा है। पुलिस अब तक इस बालक का पता नहीं चला पा रही है। प्लास्टिक कट्टे में मिले शव को भी माइनर बताया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in