टेंपो चालक से ठगी
नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। राजधानी में प्याज के दाम में बढ़ोतरी होते ही चोरों ने भी इसमें मुनाफा कमाने का रास्ता निकाल लिया। केशोपुर मंडी में प्याज बेचने गये एक टेंपो चालक को बदमाशों ने ठगी का शिकार बनाया। मंडी में टेंपो नहीं जाने की बात कहकर आरोपितों ने उसके टेंपो से 55 सौ किलो प्याज अपने दो छोटे वाहनों में लादकर मंडी में घुस गये और वहां से फरार हो गये। ठगी का एहसास होने के बाद टेंपो चालक ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस चालक के बयान पर ठगी और चोरी का मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने में जुट गयी है। गांव वटिया, रायबरेली, उत्तर प्रदेश निवासी एशे कुमार (28) महिपाल पुर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर टेंपो चालक काम करता है और कार्यालय में ही रहता है। रविवार देर रात करीब ढाई बजे वह नांगलोई से 55 सौ किलो प्याज लेकर केशोपुर मंडी पहुंचा। उसकी कंपनी से फोन आया कि उसके कुछ लड़के वहां पहुंचकर प्याज ले जाएंगे। मंडी के गेट संख्या एक के पास टेंपो खड़ी करने के बाद वह लड़कों का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद तीन युवक वहां पहुंचे और एशे को बताया कि वह मार्केट से आये है, उनकी कंपनी से बात हो गयी है। लड़कों से बताया कि मंडी में छोटी गाड़ी ही जाएगी। इसलिए लड़कों से बाहर ही टेंपो से प्याज उतार कर माल ढोने वाले छोटे टेंपो में प्याज लाद लिया और मंडी के अंदर चले गये। जाने के दौरान युवकों ने चालक को कहा कि वह भीतर से उसके पैसे लेकर आ रहे हैं। करीब दो घंटे तक इंतजार करने के बाद भी कोई वापस नहीं आया। एशे तुरंत अपनी कंपनी पहुंचा और अपने अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी से किसी ने उसे ऐसा करने के लिए फोन नहीं किया था। ठगी का एहसास होने पर एशे से मंडी पहुंचकर घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने चालक से पूछताछ करने के बाद इस बाबत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in